27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारामंडल में लगी आग यूपीएस रूम खाक

पटना:इंदिरा गांधी तारामंडल के यूपीएस (सर्वर) रूम में बुधवार को आग लग गयी, जिसमें करीब पांच लाख रुपये के 60 बैटरी व यूपीएस जल कर खाक हो गये. घटना दोपहर 2:45 बजे हुई. संयोग था कि ठीक पांच मिनट पहले स्काइ थियेटर में शो खत्म हो चुका था. शो देख रहे अधिकतर लोग बाहर आ […]

पटना:इंदिरा गांधी तारामंडल के यूपीएस (सर्वर) रूम में बुधवार को आग लग गयी, जिसमें करीब पांच लाख रुपये के 60 बैटरी व यूपीएस जल कर खाक हो गये. घटना दोपहर 2:45 बजे हुई. संयोग था कि ठीक पांच मिनट पहले स्काइ थियेटर में शो खत्म हो चुका था. शो देख रहे अधिकतर लोग बाहर आ चुके थे. जानकारी मिलते ही छह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया.

स्टेट फायर अधिकारी क्लेमेंट फ्लोरियन ने बताया कि आग बुझाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. सूचना मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) ममता कल्याणी, टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी व कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. तारामंडल के कर्मियों ने बताया कि यूपीएस रूम में पहले एक बैटरी में आग लगी थी. धीरे-धीरे अन्य बैटरियां भी चपेट में आ गयीं.

आशंका है कि बैटरी के हीट होने से आग लगी. आग धीरे-धीरे पूरे यूपीएस रूम में फैल गयी. इसके बाद आपाधापी शुरू हो गयी. बगलवाले कमरे में भी आग पहुंच गयी, लेकिन उसमें रखा सामान बच गया. घटना के तुरंत बाद तारामंडल की बिजली काट दी गयी. पटना फायर स्टेशन से चार व कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं. यूपीएस रूम फस्र्ट फ्लोर पर होने के कारण सीढ़ी लगायी गयी और खिड़की के सीसा को तोड़ कर पानी की बौछार की गयी, जिससे आग पर नियंत्रण पाया गया.

कल से होगा शो
आग लगने के बाद दो शो रद्द कर दिये गये. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी है. विभागीय सचिव के अनुसार, 16 अगस्त से शो को फिर से चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें