स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झंडोत्तोलन कार्यक्रम को देखते हुए पटना के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है. कई मार्गो में जहां परिवर्तन किया गया है, वहीं कई कार्यक्रम के दौरान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री झंडा फहराने के पहले कारगिल चौक पर शहीदों को माल्यार्पण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान 10 विभागों की झांकियां निकलेंगी. समारोह के बाद मुख्यमंत्री नौबतपुर प्रखंड के रौनिया महादलित टोले के लिए प्रस्थान करेंगे.
पटना:गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर आठ सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. मॉनीटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से हो रही है. सीसीटीवी को एसएसपी के कार्यालय से भी जोड़ा गया है. गांधी मैदान के आसपास स्थित इमारतों को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है. जिला प्रशासन ने मैदान के दक्षिण की ओर से तीन अलग-अलग गेट निर्धारित किये हैं. इन तीनों गेट से ही विशिष्ट अतिथि मंच के करीब आ सकेंगे.
सीएम एसबीआइ के सामने स्थित गेट से प्रवेश करेंगे. आम लोगों के लिए रिजर्व बैंक से लेकर बस स्टैंड तक मैदान में प्रवेश के लिए गेट हैं. मीडियाकर्मी व फोटोग्राफरों के लिए अलग से प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जहां से वे तसवीर लेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है.
घर से निकलें तो रखें ध्यान
-जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क, गांधी मैदान मार्ग बंद रहेगा. कालिदास रंगालय जाने वाली सड़क चालू रहेगी.
-स्वामीनंदन तिराहा तक वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा.
-फ्रेजर रोड से स्टेशन, भट्टाचार्या रोड वएग्जीविशन रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचने वाला मार्ग खुला रहेगा.
समारोह समाप्ति के बाद बारी पथ, बाकरगंज से गोविंद मित्र रोड दक्षिणी छोर तक पूरब दिशा की ओर जाने वाली वाहनों के लिए खुला रहेगा. पूरब दिशा की ओर से आने वाली सभी वाहन गोविंद मित्र रोड से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान पहुंच सकते हैं.यातायात व्यवस्था सुबह सात बजे से समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगी