पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डीपी यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ कराये जाने की घोषणा की है.
76 वर्षीय यादव का बीती रात्रि दिल्ली स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.नीतीश ने यादव को एक कर्मठ और जुझारु नेता बताते हुए कहा कि तीन बार मुंगेर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके यादव अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जागरुक रहे.
मुख्यमंत्री ने यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कराये जाने की घोषणा करते हुए मृत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.