22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नरेंद्र सिंह ने पाक को क्लीन चिट देकर नीतीश की मुसीबत बढायी

जमुई (बिहार): नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की शहादत पर बिहार के मंत्री भीम सिंह के बयान को लेकर विवाद के बाद नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में उनके एक और साथी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर राज्य सरकार के लिए नयी समस्या खड़ी कर दी है.कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने आज […]

जमुई (बिहार): नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की शहादत पर बिहार के मंत्री भीम सिंह के बयान को लेकर विवाद के बाद नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में उनके एक और साथी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर राज्य सरकार के लिए नयी समस्या खड़ी कर दी है.कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने आज कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि मंगलवार (पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या) की घटना के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है.’’ सिंह के इस बयान ने नीतीश कुमार जद (यू) सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है.

नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान मंगलवार को हुई गोलीबारी में 21 वीं बिहार रेजीमेंट के जवानों के मारे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा छोटा भाई और पड़ोसी है.’’ मारे गए पांच सैनिकों में से चार बिहार के थे.गत गुरुवार को ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री भीम सिंह ने कहा था कि पुलिसकर्मियों और सैनिकों की भर्ती राष्ट्र के लिए बलिदान देने के लिए की जाती है. बाद में इसपर हंगामा मचने के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी.

इस बीच, बिहार भाजपा के नेताओं ने कृषि मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘‘यह सिंह के मानसिक दिवालियेपन’’ को बताता है.भाजपा नेता मंगल पांडे और गिरिराज सिंह ने कहा कि मंत्री का बयान भारत सरकार के घोषित रुख और जनता की भावना के खिलाफ है.भाजपा नेताओं ने कहा, ‘‘यह बयान हमारे सैनिकों द्वारा दी गई सर्वोच्च कुर्बानी और उनके परिवार और देशभर में शोक के प्रति असम्मान का एक और मामला है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जद (यू) ने वोटबैंक की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए यह विपरीत रुख अपनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें