पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि, प्रगति, उन्नति व विकास की कामना की है. उन्होंने शुक्रवार को गांधी मैदान, फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया व इमारत-ए-शरिया पहुंच कर मुसलिम भाइयों से मुलाकात की और ईद की बधाई दी. गांधी मैदान में इमाम इदैन हजरत मौलाना ख्वाजा अब्दुलबारी से मुलाकात कर सीएम ने मोसाफा किया. इदैन कमेटी के सदर महमूत आलम ने सीएम को टोपी पहना कर साफा पेश किया.
बच्चों के साथ सीएम ने सेवई का लुत्फ उठाया. फुलवारीशरीफ के खानकाहे मुजीबिया में पीर साहब सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह हयातुल्लाह से मुलाकात कर सीएम ने ईद की मुबारकबाद दी. इमारत-ए-शरिया में अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना निजामुद्दीन शाह व सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद समता, आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम व सांप्रदायिक सौहार्द का त्योहार है. छोटे-बड़े, गरीब-अमीर, ऊंच-नीच, सभी फर्क मिट जाते हैं. जुम्मा के दिन ईद का होना खुशी की बात है. मौके पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सचिव अतिश चंद्रा व संजय कुमार सिंह, ओएसडी गोपाल सिंह भी मौजूद थे.