पटना: राज्य सरकार जीव विज्ञान, विज्ञान व गणित विषयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेधासूची में आये आवेदकों को काउंसेलिंग का एक और मौका दे सकती है. कई आवेदक काउंसेलिंग में उपस्थित नहीं हुए थे. इसके लिए शिक्षा विभाग में मंथन जारी है.12 अगस्त को पटना हाइकोर्ट में सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति के मामले की रिपोर्ट करनी है.
कोर्ट ने इजाजत दी, तो विभाग आवेदकों को एक और मौका दे सकता है. कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने तीनों विषयों के लिए पांच अगस्त को काउंसेलिंग की तिथि तय की थी.
उस दिन जीव विज्ञान के लिए 12 व गणित के लिए 10 आवेदकों ने हिस्सा लिया. 1995 में तत्कालीन विद्यालय सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 1/85 के माध्यम से जीव विज्ञान में 329 और विज्ञान व गणित में 312 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. कोर्ट में लंबित मामलों के कारण अब तक बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. फिलहाल जिन आवेदकों ने काउंसेलिंग में हिस्सा लिया, उनकी नियुक्ति की कार्रवाई चल रही है.