22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को बुलाने के लिए शहीद के गांववालों ने मंत्री को बनाया बंधक

छपरा (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की मांग करते हुए शहीद जवान प्रेमनाथ सिंह के गांववालों ने आज बिहार के एक मंत्री को करीब दो घंटों तक बंधक बनाए रखा.प्रेमनाथ, उन पांच जवानों में से थे जिनकी हाल में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हत्या कर दी थी. सारण […]

छपरा (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की मांग करते हुए शहीद जवान प्रेमनाथ सिंह के गांववालों ने आज बिहार के एक मंत्री को करीब दो घंटों तक बंधक बनाए रखा.प्रेमनाथ, उन पांच जवानों में से थे जिनकी हाल में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हत्या कर दी थी. सारण जिले में मांझी से विधायक गौतम सिंह ने श्रद्धांजलि देने के लिए सिपाही के घर का दौरा किया. उसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया और मुख्यमंत्री के दौरे की मांग करने लगे.

गांव के सूत्रों ने बताया कि मंत्री को बंधक बनाए ग्रामीणों ने उन्हें मुख्यमंत्री से बात कराने को कहा. विज्ञान और प्रौघौगिकी राज्य मंत्री सिंह को करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. बाद में बड़े-बुजुर्ग के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया.राष्ट्रीय राजधानी गए सिंह कल प्रेमनाथ सिंह के अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद नहीं थे. वापस आने पर वह सिपाही के गांव गए तभी यह घटना हुयी.

बहरहाल, एक अन्य जवान रघुनंदन प्रसाद की मां ने नीतीश कुमार के मंत्री भीम सिंह के ‘अपमानजनक’ बयान पर राज्य सरकार को अनुग्रह राशि लौटाने की घोषणा की है.सिपाही की मां मीरा देवी ने नौतन गांव में संवाददाताओं से कहा कि मंत्री की टिप्पणी से वह चकित हैं और विरोध स्वरुप 10 लाख रुपये का चेक लौटाने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें