22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने ईद की मुबारकबाद दी

पटना : रामजान महीने के आखिरी दिन चांद देखे जाने पर पूरे देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर राज्यवासियों विशेषकर मुसलमान भाइयों-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी है.मुख्यमंत्री ने अपने बधायी संदेश में कहा है कि खुदा पाक […]

पटना : रामजान महीने के आखिरी दिन चांद देखे जाने पर पूरे देश में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर राज्यवासियों विशेषकर मुसलमान भाइयों-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी है.मुख्यमंत्री ने अपने बधायी संदेश में कहा है कि खुदा पाक रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों को कबूल फरमाएं और देश में शांति एवं समृद्धि आये तथा समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे, यह उनकी कामना है.

उन्होंने कहा कि ईद का दिन इनाम का दिन है और खुदा पाक इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदा पाक हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मो, संप्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते है और एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश एवं देश को ताकत एवं मजबूती मिलती है, जिसकी बदौलत प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की एकता और अखंडता अक्षुण रहती है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-उल-फित्र मनाने का आहवान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें