पटना: फरार नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पिछले कांडों में अनुसंधान की गति को तेज करने का निर्देश ग्रामीण पुलिस अफसरों की क्राइम मीटिंग में एसएसपी मनु महाराज ने दिया.
इसके साथ ही मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की जांच जल्द कर उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने व बेहतर पुलिसिंग के लिए जारी गाइडलाइन के तहत काम करने का भी निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण एसपी बीएन झा और सभी डीएसपी व थानेदार उपस्थित थे.