पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीबीआइ के जरिये राजद और जदयू के नेताओं को बचा रही है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मामले में यह बात एक बार फिर साबित हो गयी है. यही वजह है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सोलिसिटर जेनरल ने लालू प्रसाद की उस याचिका का विरोध नहीं किया, जिसमें उन्होंने सीबीआइ विशेष कोर्ट के जज को बदलने की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चारा घोटाले में जदयू के भी नेता शामिल रहे हैं.
सीबीआइ ने कांग्रेस के इशारे पर ही याचिका का विरोध न कर लालू प्रसाद को मदद पहुंचायी है. ऐसे में कांग्रेस के इशारे पर काम करनेवाली सीबीआइ से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां नीतीश कुमार की सरकार कांग्रेस के सहयोग से चल रही है, वहीं झारखंड में कांग्रेस की सरकार में राजद शामिल है.