पटना: पटना के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिला कर 73 थाने हैं. सभी थानों की मोबाइल जिप्सी नंबर दो (थानाध्यक्ष की जिप्सी) सहित दो अन्य मोबाइल गाड़ियों में जीपीएस लगाया जायेगा. प्रयोग के तौर पर 31 थानों की 140 जिप्सियों में जीपीएस लगाया जायेगा.
यह जानकारी बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक अतुल सिन्हा ने कार्यशाला में दी. इसमें डीजीपी भी मौजूद थे. परियोजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बेल्ट्रॉन को दी गयी है.
लगेंगे 79 सीसीटीवी कैमरे
इसके साथ ही यातायात को सुगम बनाने व अपराध पर नियंत्रण के लिए सिटी सर्विलांस के तहत शहर के 62 विभिन्न चौक-चौराहों व भीड़वाले इलाकों में सीसीटीवी 79 कैमरे लगाये जायेंगे. फिलहाल, राजधानी के डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर, पीरबहोर थाने के समीप, आयकर गोलंबर, कारगिल चौक सहित सात स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनके वीडियो फुटेज से कई कांडों के खुलासे में मदद मिली है.