जमुई-छपरा : बिहार के जमुई और सारण जिलों में अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में नौ कांवडि़यों की मौत हो गयी है.सिकन्दरा थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत दिछवे गांव के समीप बीती देर रात्रि टाटा विक्टा के विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार पांच कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सिंह ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान मनीष कुमार (26), अशोक कुमार (27), विशाल कुमार (28) और मनोज कुमार (26) के रुप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पायी है. ये सभी पटना और नालंदा जिला के निवासी थे.
पांचों शवों का जिला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों के हवाले कर कर दिया है.वहीं, सारण जिला के तरैया थानांतर्गत छपिया गांव के समीप आज एक बोलेरो जीप के असंतुलित होकर सडक किनारे पलट जाने से उस पर सवार चार कांवडि़यों की मौत हो गयी.
पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि तरैया-मशरख मुख्यमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मरने वाले सभी मशरख थाना अंतर्गत राजापट्टी गांव के निवासी थे.