पटना: राज्य में पिछले 45 दिनों में नक्सलियों के हौसले बुलंद हुए हैं. राज्य पुलिस व सैप का मनोबल गिरा है. नतीजा यह है कि वे नक्सलियों का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. राज्य सरकार उग्रवादी संगठनों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करे. ये बातें भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहीं.
उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या बिहार में झारखंड जैसी स्थितियां पैदा हो जायेंगी? भाजपा नक्सल विरोधी अभियान में सरकार को सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गया के परैया और गुरारू रेलवे स्टेशनों के बीच माओवादियों द्वारा रेल पटरी उड़ाने की घटना से लोग दहशत में हैं. राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने दहशत में रात गुजारी.
स्थानीय पुलिस माओवादियों से इतनी भयभीत थी कि सूचना मिलने के तीन घंटे बाद पहुंची. लखीसराय में भी 15 दिनों में नक्सली हमले की दूसरी घटना हुई. औरंगाबाद में नवनिर्मित खुदवा थाना भवन को नक्सलियों ने उड़ा दिया. 18 जुलाई को गोह में नक्सली हमले में तीन सैप जवान सहित छह लोग मारे गये थे.