पटना : मगध विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स जारी रहेगा. शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सेल्फ फाइनेंसिंग वोकेशनल कोर्स पर लगी रोक हटा दी.
मगध विवि में वोकेशनल कोर्स कोर कमेटी के को–ऑर्डिनेटर डॉ शमसुल इस्लाम ने बताया कि नोटिस जारी किया गया था, राजभवन से जिन कोर्सो का रेगुलेशन अप्रूव्ड नहीं है, उन कोर्सो में एडमिशन लेना नियम के विरुद्ध है. अब अप्रूव्ड 30 कोर्सो में एडमिशन व क्लास शुरू हो जायेगा.