पटना: सोमवार से करबिगहिया का नया पार्किग स्टैंड आम लोगों के लिए खुल जायेगा. 150 से अधिक ऑटो की क्षमतावाला यह स्टैंड करबिगहिया जंकशन के पश्चिमी छोर पर पुराने रेलवे क्वार्टरों की बगल में बना है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार पांच अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को दानापुर डीआरएम एलएम झा ने इसका जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पार्किग स्टैंड के खुलने पर करबिगहिया जंकशन परिसर व मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव घट जायेगा. नयी पार्किग की बगल में चार टिकट काउंटर भी बनाये गये हैं.
फिलहाल एक ही रास्ते से ही होगा आवागमन : नयी पार्किग में आनेवाले लोगों को फिलहाल एक ही रास्ते से आवागमन की सुविधा मिलेगी. मगर भविष्य में निकास के लिए अलग रास्ता बनाया जायेगा. इसके लिए करबिगहिया पुल की बगल में करीब 57 डिसमिल जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए 22 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है.
डीआरएम ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही अधिग्रहण पूरा करेगी, ताकि निकास की समस्या हल हो सके. डीआरएम ने बताया कि करबिगहिया से मीठापुर बस अड्डा जानेवाले ऑटो को नये स्टैंड से चलाने की योजना है. इससे करबिगहिया जंकशन से मुख्य सड़क पर ऑटो की वजह से होनेवाला जाम नहीं होगा. पुराने परिसर में सार्वजनिक वाहन की संख्या घटेगी. उन्होंने बताया कि नयी पार्किग में आने के लिए करबिगहिया पुल के नीचे पावरग्रिड की बगल से जानेवाली सड़क का इस्तेमाल किया जायेगा. यह सड़क आगे जाकर मीठापुर रेलवे गुमटी व मीठापुर कृषि फॉर्म जानेवाली सड़क को जोड़ती है. नयी पार्किग परिसर में ऑटोचालकों द्वारा ओवरटेकिंग की शिकायत भी नहीं होगी. इसके लिए पांच अलग-अलग लेन बनाये गये हैं. सभी ऑटो लेन पर ही चलेंगे. भविष्य में टिकट काउंटरवाली बिल्डिंग में रेस्ट रूम खोले जाने की भी योजना है.