27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने चापाकल में डाला जहरीला पदार्थ,पानी पीते ही कई छात्र हुए बेहोश

पटना:16 जुलाई को मशरक में कीटनाशकयुक्त मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद स्कूल व अन्य सरकारी चापाकलों में जहरीला पदार्थ डालने की शुरू हुईं घटनाएं रुकने के बजाय तेज हो गयी हैं. गुरुवार को गोपालगंज, सारण, सीवान व जहानाबाद जिलों में चापाकलों में विषाक्त पदार्थ डालने के वाकये सामने आये. […]

पटना:16 जुलाई को मशरक में कीटनाशकयुक्त मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद स्कूल व अन्य सरकारी चापाकलों में जहरीला पदार्थ डालने की शुरू हुईं घटनाएं रुकने के बजाय तेज हो गयी हैं. गुरुवार को गोपालगंज, सारण, सीवान व जहानाबाद जिलों में चापाकलों में विषाक्त पदार्थ डालने के वाकये सामने आये. गोपालगंज व सारण में तो चापाकलों का पानी पीने से प्रधानाध्यापक व रसोइया समेत दर्जनों छात्र बीमार हो गये. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने गड.खा पीएचसी के डॉक्टर से सीधे बात की व 11बच्चोंको पीएमसीएच में भरती कराया गया.

गोपालगंज:कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, असंदी में गुरुवार को चापाकल का पानी पीने से रसोइया समेत एक दर्जन से अधिक छात्र बेहोश हो गये, जिन्हें आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. रसोइया समेत आधा दर्जन छात्रों की हालत गंभीर देख तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही डीएम कृष्ण मोहन , डीइओ सुरेश प्रसाद व अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. सदर अस्पताल में अधिकारियों ने प्रधानाध्यापिका अहमदी खातून से पूछताछ की. डॉक्टरों ने बताया कि पानी में जहरीला पदार्थ होने के कारण स्थिति बिगडी है. बाच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. डीएम कृष्ण मोहन ने तत्काल मेडिकल बोर्ड का गठन कर उास्तरीय जांच का आदेश दिया. स्कूल में सुबह 10 बजे रसोइया सुनैना देवी खाना बनाने के लिए पानी लेने के लिए चापाकल पहुंची व खुद पानी पीया. इतने में दर्जन भर बो भी पानी पीने पहुंच गये. पांच मिनट के अंतराल पर वह बेहोश होकर चापाकल के पास ही गिर पड.ी. इतने में वर्ग पांच के नितेश, रूबैदा, नूर सबा खातून, चौथी कक्षा के छात्र नूरसना, शमीम, विवेक समेत दर्जन भर बच्चे बेहोश हो गये. उन्हें उल्टी होने लगी. प्रधानाध्यापिका अहमदी खातून ने देखा, तो दौड. कर चापाकल का पानी मुंह में डाला. पानी तीखा लगा, तो फेंक दिया और बीइओ मीरा कुमारी को जानकारी दी . बाच्चों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. बाद में आधा दर्जन बाच्चों और रसोइये को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्रधानाध्यापिका ने चापाकल का पानी बोतल में लेकर अस्पताल पहुंचीं. बो इस घटना के बाद स्कूल से भाग गये. सदर अस्पताल में अभिभावकों की भीड. लगी रही .


विषाक्त पानी पीने से एचएम वबच्चेबीमार

छपरा परसा प्रखंड के मोलनापुर मध्य विद्यालय में चापाकल का पानी पीने से गुरुवार को एक दर्जन स्कूली छात्र-छात्रा व प्रधानाध्यापक बीमार हो गये. सभी को तुरंत गड.खा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. करीब 11:30 बजे बो चापाकल पर पानी पीने गये, तभी उसमें से एक उजली गोली निकली. बाच्‍चों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की. जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापक सुनील गुप्ता ने भी पानी पीया. इसके बाद सभी की हालत बिगड ने लगी. आनन-फानन में सभी को गडखा पीएचसी में लाया गया.बाद में पीएमसीएच रेफर किया गया. इधर, ग्रामीणों ने सड क को जाम कर दिया. बीइओ को बंधक बना कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. समाचार प्रेषण तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.


सीवान व जहानाबाद में भी डाला जहर

सीवान/जहानाबाद:सीवान के रघुनाथपुर थाने के राजपुर गांव व जहानाबाद के घोसी के रामगढ. देवी मंदिर के प्रांगण में लगे चापाकलों में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. सीवान के राजपुर गांव निवासी बलिराम भगत के दरवाजे पर लगे चापाकल में बीती रात बदमाशों ने जहर डाल दिया. बलिराम को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब वह चापाकल पर मुंह-हाथ धोने पहुंचे. चापाकल को चलाते ही नीले रंग का पानी निकलने लगा. उन्होंने इसकी सूचना सीओ संजय को दी. उन्होंने चापाकल को सील कर दिया और सैंपल को जांच के लिए भेज दिया. घोसी थाना क्षेत्र के रामगढ. देवी मंदिर के प्रांगण में लगे चापाकल में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. बीडीओ ने पानी के सेंपल जांच के लिए भेज दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें