पटना: कैरम खेलने के दौरान हार-जीत को लेकर गैराज मिस्त्री मो. अमजद आलम (दमड़िया, गर्दनीबाग) को उसके दोस्त व पेशे से चालक इम्तियाज ने गोली मार दी. अमजद को पेट में गोली लगी और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. जहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. अब वह खतरे से बाहर है. घटना को अंजाम देने के बाद इम्तियाज फरार होने में सफल रहा. यह घटना गर्दनीबाग के चितकोहरा मस्जिद गली की है.
गर्दनीबाग पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. अमजद के बयान के आधार पर इम्तियाज के खिलाफ गर्दनीबाग थाना में हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इम्तियाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके चितकोहरा मस्जिद गली स्थित आवास पर छापेमारी की. लेकिन उसके घर पर ताला लटका था.
घर से लायी पिस्तौल
मो. अमजद आलम अपने दोस्त मो. इम्तियाज, विक्की एवं कल्लू मियां के साथ चितकोहरा मस्जिद गली में कैरम खेल रहा था. हार व जीत को लेकर अमजद और इम्तियाज के बीच नोंक-झोंक हुई. इसी बीच इम्तियाज मस्जिद गली में स्थित अपने घर गया और वहां से पिस्तौल लेकर आया और अमजद पर गोली चला दी.