पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बताए जाने संबंधी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का समर्थन करने के एक दिन बाद ही पार्टी विधायक प्रेम रंजन पटेल ने अपना रुख बदलते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया.
पटेल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सिन्हा द्वारा कुमार की सराहना पर उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया. उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा अगला आम चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी और केंद्र में सत्ता में लौटेगी. ’’लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा के विधायक पटेल ने मोदी के नेतृत्व में गुजरात के विकास मॉडल की भी सराहना की और कहा कि सभी राज्यों को इसका अनुसरण करना चाहिए.
भाजपा विधायक ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी. पटेल ने कल भाजपा सांसद सिन्हा द्वारा कुमार की प्रशंसा का समर्थन किया था.