पटना: विपक्षी भाजपा ने आज बिहार विधानसभा में उत्तराखंड में हाल में आयी बाढ़ के दौरान भीषण आपदाओं को झेलने वाले राज्य के श्रद्धालुओं के प्रति असंवेदनशील रुख दिखाने के कारण नीतीश सरकार पर हमला बोला.केदारनाथ में आयी त्रासदी से सुरक्षित बचे लेकिन अपने समूह में सात लोगों की जान गंवाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये सरकार से जानना चाहा कि उसने राज्य में फंसे तीर्थयात्रियों के लिए क्या कदम उठाये .
चौबे ने कहा कि उत्तराखंड पीड़ितों के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बिहार सरकार के सारे दावे कागजी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में कोई राहत शिविर नहीं लगाया गया. नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके चौबे ने कहा कि जहां अन्य राज्यों ने अपने नागरिकों के लिए व्यापक इंतजाम किये थे, बिहार ने बहुत कम प्रयास किये। चौबे जिस समय उत्तराखंड में थे, उसी समय उन्हें अन्य भाजपा मंत्रियों के साथ सरकार से बर्खास्त कर दिया गया था.
उन्होंने सरकार पर इस बात को लेकर भी हमला किया कि तीन पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी और दो रिश्तेदारों सहित सात सदस्यों वाले समूह को मृतकों की सूची में शमिल नहीं किया गया.