22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

पटना: मिड डे मील से मशरक में 23 बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार से श्वेत पत्र जारी करने व सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सरकार इस गंभीर मामले को राजनीतिक साजिश बता कर परदा डाल रही […]

पटना: मिड डे मील से मशरक में 23 बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार से श्वेत पत्र जारी करने व सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सरकार इस गंभीर मामले को राजनीतिक साजिश बता कर परदा डाल रही है. उसे स्पष्ट करना चाहिए कि इस साजिश में कौन लोग शामिल हैं. मिड डे मील के बेहतर संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक हो.

केंद्र ने बिहार को 65 हजार 977 किचन शेड बनाने के लिए 446 करोड़ की राशि दी थी, लेकिन इसमें मात्र 71 प्रतिशत ही खर्च हुई और 29 प्रतिशत राशि लौटा दी गयी. अब तक 18975 किचन शेड नहीं बनाये जा सके हैं. 18 हजार रसोइया के पद रिक्त हैं.

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, भागलपुर व समस्तीपुर में बाढ़ नियंत्रण के लिए केंद्र ने 255 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है. एक से नौ अगस्त तक सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें प्रभारी केएल शर्मा व परेश घनानी भी मौजूद रहेंगे. इसके माध्यम से सुदूर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा. मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ प्रेमचंद्र मिश्र, जया कुमार, डॉ विनोद शर्मा, शरबत जहां फातिमा व राजेश सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें