पटना:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भविष्य में भगवा दल को सीमित कर देने के उनके बयान पर आज पलटवार किया और कहा कि उन्हें अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की फिक्र करनी चाहिए क्योंकि बिहार की जनता अगले आम चुनाव में उसे सीमित कर देगी. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘बिहार की जनता नीतीश और उनकी पार्टी जदयू को वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के जनादेश का असम्मान करने को लेकर सबक सिखाएगी और सत्तारुढ़ दल को सीमित कर देगी.’’
मुख्यमंत्री के बयान की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक चीज समझ लेना चाहिए कि अगले आम चुनाव के बाद जदयू की सिमट कर रह जाने की बारी होगी और भाजपा के पास तो केवल भविष्य में बिहार पर शासन करने का मार्ग है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामकिशोर सिंह के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कहा कि जहां तक उनकी बात है तो यह घटनाक्रम ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.सिंह को नरेंद्र मोदी विरोधी बयान को लेकर उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. राजग से जदयू के अलग होने के बाद भाजपा के मुख्य विपक्षी दल की एकतरफा बागडोर संभालने संबंधी नीतीश के आरोप पर मोदी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसे मुद्दे पर उन्हें सरकार से फेंककर विपक्ष की भूमिका में आने को बाध्य कर दिया था जो बिहार में गठबंधन के लिए बाधा नहीं था.