पटना: जनता परिवार में शामिल रही पार्टियों के विलय की संभावनाएं कमजोर पडने से जुडे सवाल उठने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज इन अटकलों को खारिज कर दिया कि इस प्रक्रिया में कोई रुकावट आई है. उन्होंने साफ किया कि जनता परिवार के विलय की प्रक्रिया जारी है.
Advertisement
विलय की प्रक्रिया जारी है: लालू
पटना: जनता परिवार में शामिल रही पार्टियों के विलय की संभावनाएं कमजोर पडने से जुडे सवाल उठने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज इन अटकलों को खारिज कर दिया कि इस प्रक्रिया में कोई रुकावट आई है. उन्होंने साफ किया कि जनता परिवार के विलय की प्रक्रिया जारी है. लालू […]
लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विलय जारी है. मुलायम सिंह यादव इस पर बात करने के लिए अधिकृत है. लिहाजा, अलग-अलग जगहों पर हर कोई इस पर नहीं बोलेगा. इस पर अनुशासन बनाए रखने की जरुरत है.’’ विलय को लेकर दिल्ली में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर आज होने वाली बैठक रद्द होने से जुडी खबरें खारिज करते हुए लालू ने कहा, ‘‘ऐसी कोई बैठक नहीं होने वाली थी. यह भाजपा की ओर से किया जा रहा दुष्प्रचार है.’’
लालू ने कहा कि 26 फरवरी को अपनी छोटी बेटी की शादी के बाद वह 15 मार्च को एक रैली करेंगे.लालू ने कहा, ‘‘विलय होकर रहेगा. यह एक अलग ड्यूटी है. पर इसका मतलब यह नहीं कि हम इस बीच में काम करना छोड देंगे. इसी वजह से राजद 15 मार्च को भाजपा मुख्यालय तक एक मार्च निकालेगा.’’ राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य निशाना भाजपा है…कौन यहां-वहां क्या बोलता है, मुझे इसकी परवाह नहीं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement