पटना सिटी: पुलिस ने रेस्टोरेंटों के केबिन में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. मंगलवार को एएसपी की विशेष टीम ने आलमगंज थाना क्षेत्र के दो रेस्टोरेंटों संगम व शीतल फैमिली रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. यहां बंद केबिन में ईल हरकत व आपत्तिजनक स्थिति में कुल 58 लोगों को पकड़ा है. इनमें 26 लड़कियां व 26 युवक के साथ छह कर्मचारी शामिल हैं. हिरासत में लिए गये लोगों को थाने तक पहुंचाने के लिए पुलिस लाइन से मिनी बस बुलानी पड़ी. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर दोनों रेस्टारेंट की रेकी हुई, इसके बाद गठित विशेष टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में काफी मात्रा में कंडोम, शराब की बोतल व 30 मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जबकि हिरासत में लिये गये 26 लड़कियों को मुक्त कर दिया गया है. पकड़े गये लोगों को महिला थाना भेजा गया है.
अशोक राजपथ पर चल रहा धंधा
अशोक राजपथ पर गायघाट महात्मा गांधी सेतु के समीप सीता राम मार्केट के आगे चाउमीन की दुकान है. यहां से होते हुए जब विशेष टीम संगम रेस्टोरेंट के ऊपरवाले कमरे में पहुंची तब गुप्तचर से मिली सूचना सटीक साबित हुई. मात्र एक पंखा एक बेड के कमरों में युवक व युवतियां बंद थे. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से लड़कियों को एक कमरे में किया, जबकि लड़कों को पुलिस ने बाहर निकाला. पुलिसकर्मियों को देखते ही युवतियों रोने लगीं, जबकि युवक पुलिसवालों के पैर पकड़ कर अपनी रिहाई मांग रहे थे. मौके पर एसएसपी मनु महाराज भी पहुंचे और पकड़े गये लोगों से पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि आलमंगज के थानाध्यक्ष से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
छत से कूद भागा जोड़ा
पुलिस टीम जब संगम रेस्टोरेंट में छापेमारी कर रही थी, तभी एक लड़का व लड़की छत से कूद कर दक्षिणी गली होते हुए फरार हो गये.
पकड़े गये आरोपित
दीपक कुमार, राकेश कुमार, नागेंद्र कुमार, विक्की, चंदन, अजय, मुकेश पांडे, बंटी कुमार, पवन,प्रभात, शशि, बिट्टू, सौरभ, सुधीर, मो. आरिफ, रोहित, प्रिंस राज, विक्की, अंबूज ऋषि, अमित, पप्पू, सैयद हसन, राजू कुमार, नौशाद आलम, मो. साहिल, अमन, आयुष सिन्हा, नागेंद्र कुमार, शमशेर, उमेश कुमार, पंचम लाल, अभिषेक.