पटना : भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा और इसके प्रवक्ता रामकिशोर सिंह की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए बिहार कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी का एक बड़ा धड़ा नरेन्द्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्र ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘शत्रुघ्न सिन्हा और रामकिशोर सिंह की टिप्पणियों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के अंदर एक बड़ा धड़ा नरेन्द्र मोदी को पार्टी नेता के रुप में स्वीकार नहीं करता.’’ मिश्र ने पूछा, ‘‘भाजपा के अंदर जब लोग मोदी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो देश के लोग उन्हें कैसे स्वीकार करेंगे ?’’उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ आवाज संकेत देते हैं कि ‘‘भाजपा के टूटने के आसार’’ हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘‘प्रधानमंत्री पद के योग्य’’ बताया है. रामकिशोर सिंह ने मोदी के नेतृत्व की गुणवत्ता पर संदेह जताया और नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि उनके कारण पिछली विधानसभा में भाजपा के कम से कम 35 विधायकों ने जीत हासिल की.