पटना: अगर आप विमान से सफर करते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. अब आपको बोर्डिग पास के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. पटना एयरपोर्ट पर कॉमन यूजर टेक्निकल इक्विपमेंट्स (सीयूटीइ) की सुविधा मिलनेवाली है. इसके तहत किसी भी काउंटर से किसी भी एयरलाइंस कंपनी का बोर्डिग पास यात्री आसानी से ले सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया को एक नेटवर्क से जोड़ा जायेगा. नेटवर्किग की सुविधा सीता नामक कंपनी मुहैया करायेगी. ऐसी सुविधा अभी मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, रांची, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर है.
अभी यह है व्यवस्था
वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पर चार विमान कंपनियों के दस बोर्डिग काउंटर हैं. हर विमान कंपनी का अलग-अलग काउंटर है. एयर इंडिया के यात्री एयर इंडिया के काउंटर से ही अपना बोर्डिग पास ले सकते हैं. अगर इस काउंटर पर लंबी कतार लगी रहती है, तो यात्री चाह कर भी किसी दूसरी कंपनी के काउंटर से बोर्डिग पास नहीं बनवा सकते.
रहेगी बोर्डिग पास रीडर मशीन
बोर्डिग पास और लगेज टैग मिल जाने के बाद सिक्यूरिटी होल्ड एरिया से पैसेंजर बोर्डिग गेट पर जायेंगे, तो वहां एक बोर्डिग पास रीडर मशीन रहेगी. इस मशीन द्वारा बोर्डिग पास की चेकिंग की जायेगी. अब तक यहां बोर्डिग पास का मैनुअली मिलान किया जाता है.
पटना एयरपोर्ट एक नजर में :
रोजाना यात्री : 2500-3000
विमान : 14
विमान कंपनी : एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज व गो एयर