पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के नाता तोड लिए जाने पर भाजपा का उसके खिलाफ ‘विश्वासघात रैली’ का आयोजन किए जाने पर आज कहा कि भाजपा ने 2010 के जनादेश का उल्लंघन किया है. बिहार विधानसभा स्थित अपने कक्ष में आज संवाददाताओं से नीतीश ने कहा कि वह कल भी प्रदेश के विकास में लगे हुए थे और आज भी जनता से किए वादे को पूरा करने में लगे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने विश्वासघात कहां से किया.
उन्होंने कहा कि टूट के बाद उन्हें (बिहार के भाजपा एमएलए और एमएलसी) किसने कहा था कि कूदकर विपक्ष में बैठ जाएं. विपक्ष की सीट दूसरे (राजद) के लिए थी. भाजपा द्वारा उनके पैतृक जिला नालंदा से ‘विश्वासघात रैली’ की शुरुआत किए जाने पर नीतीश ने कहा कि वे इन चीजों पर ध्यान नहीं देते.