पटना: शहर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे न सिर्फ अपराधियों के लिए, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे हैं. कार्यालय में लगी एलसीडी टीवी पर वीडियो फुटेज देख कर एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को कोतवाली थाने के अवर निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह को निलंबित कर दिया. उन्हें कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.
कार पर था प्रेस का स्टीकर
इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रेस लगी एक ऑल्टो कार संदेहास्पद स्थिति में खड़ी थी. एसएसपी ने उस कार को सीसीटीवी कैमरे से देखा और उसकी छानबीन का निर्देश वायरलेस के माध्यम से मातहतों को दिया. इस बीच कोतवाली थाने की एक गाड़ी वहां पहुंची, लेकिन उसमें कोई पदाधिकारी नहीं था. केवल चालक व कुछ जवान थे. एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे से सब देखा. फिर पदाधिकारी की खोजबीन शुरू की और उस पदाधिकारी के नाम की जानकारी ली, जिसकी उस गाड़ी पर ड्यूटी थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत अवर निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह को निलंबित कर दिया. इस बीच एसएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार इनकम टैक्स गोलंबर पर पहुंचे और ऑल्टो कार के कागजात की छानबीन की. कार मालिक से प्रेस लिखने के संबंध में पूछा गया, तो जानकारी मिली कि वह दरभंगा का है और एक पत्रिका में काम करता है.
एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार से मोबाइल पर बात की और कागजात की छानबीन कर प्रेस का स्टिकर नहीं लगाने की हिदायत देने व जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया.