मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत आशिकपुर मोहल्ले में बीती रात एक रेलकर्मी की अज्ञात अपराधियों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मृतक रेल कर्मी का नाम तूफानी मंडल है और वह लखीसराय जिला के सूर्यगढा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
जमालपुर रेल कारखाना के भंडार गृह में हेल्पर के पद पर कार्यरत मंडल के परिजनों ने इस संबंध में जमालपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.