पटना : बिहार के रोहतास जिले से पुलिस ने आज चार नक्सली को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस द्वारा संचालित सर्च ऑपरेशन के दौरान इस नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई.
इनके पास से काफी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किये गये हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि गिरफ्तार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.