दरभंगा : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा की स्थिति निराशाजनक है तथा उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत मशीनरी की स्थापना पर बल दिया कि वह बदलते समय में प्रासंगिक रहे.
उन्होंने यहां ललित नारायण मिश्र विश्वविद्यालय के पांचवे वार्षिक दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति निराशाजनक है.’’ मीरा कुमार ने इस बात पर अफसोस जताया कि भारत में निरक्षरों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘शहरी इलाकों में साक्षरों और खुशहाल वर्ग तथा गांवों में निरक्षरों एवं वंचित वर्गों के बीच बहुत बड़ी खाई है. इसी तरह पुरुष एवं महिला साक्षरता दर और राज्यों के बीच भी गहरी खाई है.’’ उन्होंने इन खाइयों को पाटने के लिए शिक्षा में अधिक निवेश पर बल दिया.
बिहार के सासाराम से सांसद मीरा कुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र पर और संस्थागत मशीनरी की स्थापना पर ध्यान देने की जरुरत है कि लोगों को दी जाने वाली शिक्षा बदलते समय में प्रासंगिक रहे.