मुजफ्फरपुर: अब आप डाकघर में मोबाइल भी रिचार्ज करा सकते हैं. साथ ही बस, रेलवे और हवाई जहाज का टिकट भी बुक करा सकते हैं. इसके लिये आपको अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा. यह सब संभव होगा भारतीय डाक विभाग और बीमा कंपनी के सहयोग से. यह सेवा सूबे के 29 प्रधान डाकघरों में शुरू होगी. डाक विभाग और बीम कंपनी के बीच टाईअप हुआ है कि वह इसी तरह की सेवा देकर ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित करें.
साथ ही ई-कॉमर्स भुगतान की सुविधा भी ग्राहक डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं. इसमें किसी भी तरह के रिचार्ज पर किसी तरह का अन्य शुल्क चार्ज नहीं लिया जायेगा. जबकि अन्य सेवाओं पर पांच से दस रुपये चार्ज ग्राहकों को लगेगा.
डाकघर ने बीम के साथ इसलिए टाइअप किया है कि बीम एक ऐसी मोबाइल प्रणाली है जो ग्राहकों को किसी भी समय, कहीं भी लेनदेन की अनुमति देती है. बीम ने मोबाइल फोन को अत्याधुनिक व सुरक्षित वैलेट के रूप में तब्दील किया है. डाक विभाग और बीम के बीच हुआ टाइअप ग्राहकों के लिए लाभदायक होगा. फिलहाल डाकघर ने यह समझौता एक साल के लिए किया है.