19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 7276 किचेन शेड

पटना: मशरक के गंडामन प्राथमिक विद्यालय की घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने सूबे के 7276 विद्यालयों में इस साल किचेन शेड बनाने का निर्णय लिया है. तीन दिनों के अंदर इसके लिए 180 करोड़ रुपये का आवंटन होगा. मिड-डे-मील योजना के निदेशक आर लक्ष्मनन ने कहा कि डेढ़ लाख से लेकर ढाई […]

पटना: मशरक के गंडामन प्राथमिक विद्यालय की घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने सूबे के 7276 विद्यालयों में इस साल किचेन शेड बनाने का निर्णय लिया है. तीन दिनों के अंदर इसके लिए 180 करोड़ रुपये का आवंटन होगा. मिड-डे-मील योजना के निदेशक आर लक्ष्मनन ने कहा कि डेढ़ लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक की लागत से किचेन शेड का निर्माण होगा. बच्चों की संख्या के आधार पर इसका आकार निर्धारित होगा. ये ऐसे विद्यालय हैं, जहां किचेन शेड के लिए जमीन उपलब्ध है. वहीं, आठ हजार से अधिक ऐसे विद्यालय भी है, जहां भवन तो है, लेकिन किचेन शेड के लिए भूमि नहीं है. इन स्कूलों में अभी किचेन शेड का निर्माण नहीं हो पायेगा.

मिड-डे-मील में स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि से किचेन शेड का निर्माण किया जाता है. छपरा के मशरक प्रखंड के गंडामन गांव के विद्यालय मेंमिड-डे-मील खाने से बच्चों की हुई मौत के बाद इस योजना की मॉनीटरिंग में तेजी आयी है. विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर विशेष निर्देश जारी किये जा रहे हैं.

प्रधानाध्यापिका के यहां कीटनाशक के डब्बे : उधर, छपरा से मिली खबर के मुताबिक गंडामन स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना देवी के घर के सामने स्थित उनके दालान से फ्यूराडॉल थ्री जी के पांच खाली डिब्बे मिले. सारण एसपी सुजीत कुमार के आदेश पर तरैया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मशरक थानाध्यक्ष अरशद अली और पूर्व थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा जब मीना देवी के दालान की तलाशी ले रहे थे, तो उन्हें कीटनाशक के ये खाली डिब्बे दिखे. डिब्बों पर फ्यूराडॉल थ्री जी लिखा हुआ था. इस कीटनाशक का प्रयोग पौधों को कीट-पतंगों से सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. पुलिस अधिकारियों ने डिब्बे को जब्त कर लिया. सारण एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि डिब्बों पर धूल-मिट्टी जमी है. प्रधानाध्यापिका किसान परिवार की हैं, जहां इस तरह के कीटनाशक पाये जाने में कोई आश्चर्य नहीं है.

आज बच्चे हो सकते हैं डिस्चार्ज : मशरक में मिड डे मील खाने से बीमार हुए सभी 24 बच्चों की स्थिति अब सामान्य है. आइसीयू में भरती उपेंद्र एक अन्य बच्चे को रविवार को शिशु सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. अधीक्षक अमरकांत झा अमर ने बताया कि सोमवार को बच्चे डिस्चार्ज कर दिये जायेंगे. रसोइया मंजु की स्थिति भी अच्छी है. पिछले सोमवार की रात 26 बच्चे एक रसोइये को पीएमसीएच के शिशु इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें