28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की विकास दर बढ़ कर 14 फीसदी पहुंची

पटना: बिहार की विकास दर में बढ़ोतरी हुई है. 2013-14 में यह 14 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है. प्राथमिक सेक्टर में विकास दर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस मामले में बिहार ने गुजरात और महाराष्ट्र जैसे विकसित प्रदेशों को भी पीछे छोड़ दिया है. राष्ट्रीय विकास दर की तुलना में बिहार की […]

पटना: बिहार की विकास दर में बढ़ोतरी हुई है. 2013-14 में यह 14 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है. प्राथमिक सेक्टर में विकास दर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस मामले में बिहार ने गुजरात और महाराष्ट्र जैसे विकसित प्रदेशों को भी पीछे छोड़ दिया है.

राष्ट्रीय विकास दर की तुलना में बिहार की विकास दर दोगुना से अधिक है. 2011-12 की तुलना में करीब एक प्रतिशत विकास दर में बढ़ोतरी हुई है. तब यह 13.27 थी. हालांकि, एडवांस आकलन के आधार पर 2012-13 की विकास दर 9.48 बतायी गयी थी. इसकी वृद्धि में निर्माण क्षेत्र का अधिक योगदान है. निर्माण क्षेत्र में लगभग 25 प्रतिशत विकास दर बतायी जा रही है.


विकास
दर मेंप्राथमिक क्षेत्र का भी योगदान बढ़ने की बात कही जा रही है. पिछले वर्ष फसल उत्पादन बेहतर होने से कृषि के क्षेत्र में भी विकास दर ठीक है. मत्स्य क्षेत्र का योगदान करीब 20 प्रतिशत है. ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. बैंकिंग, इंश्योरेंस, रियल इस्टेट एवं बिजनेस सर्विस के क्षेत्र का भी विकास दर में अधिक योगदान है. माइनिंग क्षेत्र का योगदान नगण्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें