17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार शिक्षिका के घर की होगी कुर्की!

-मध्याह्न भोजन मौत मामला-छपरा : बिहार के सारण जिला के मशरख प्रखंड अंतर्गत धरमसाती गंडामान गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत की आरोपी फरार शिक्षिका और उसके पति के घर की कुर्की के लिए पुलिस कल अदालत का रुख करेगी. पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया […]

-मध्याह्न भोजन मौत मामला-
छपरा : बिहार के सारण जिला के मशरख प्रखंड अंतर्गत धरमसाती गंडामान गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत की आरोपी फरार शिक्षिका और उसके पति के घर की कुर्की के लिए पुलिस कल अदालत का रुख करेगी.

पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया कि मध्याहन भोजन हादसे की आरोपी स्कूल की फरार प्रभारी शिक्षिका मीना देवी और उसके पति के घर की कुर्की के लिए पुलिस कल अदालत में आवेदन देगी. इस घटना के बाद निलंबित मीना देवी और अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 302 और 120 बी के तहत स्थानीय थाना में इस मामले में पिछले मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

सारण प्रमंडल के आयुक्त और उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में गठित जांच दल ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रभारी शिक्षिका को इस हादसे के लिए दोषी ठहराया. धरमसाती गंडामान गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत और वहां की रसोईया तथा अन्य 24 बच्चों के बीमार हो जाने के बाद सरकार ने एहतयात के तौर पर सभी स्कूलों को मध्याह्न भोजन से संबंधित मुद्रित निर्देश भेजे जाने और स्कूलों की दीवारों पर उसे लिखवाने की योजना बनायी है.

मध्याह्न भोजन निदेशक आर. लक्ष्मणन ने बताया कि उक्त निर्देश में मध्याह्न भोजन योजना के खाद्यान्न का भंडारण, भोजन बनाने के समय स्वच्छता और सफाई, भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगडने की स्थिति में उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर नमक मिला पानी पिलाकर उल्टी कराने सहित अन्य पहलु वर्णित होंगे. बिहार के 70 हजार 200 विद्यालयों में 1.3 करोड़ बच्चों को वर्तमान में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें