सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद उसकी हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जीप में आग लगा दी और डेहरी-नासरीगंज पथ को जाम कर दिया है.
राजपुर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने राजपुर गांव के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने आज 12 वर्षीय एक लड़की का शव बरामद किया जो कल शाम से लापता थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नासरीगंज थाना की जीप में आज लगा दी और सड़क पर किशोरी का शव रखकर डेहरी-नासरीगंज पथ को जाम कर दिया है.
सतीश ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.