22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की नथिया बिहार में तोड़ेंगे. जदयू-राजद के विलय से घबरायी भाजपा सहयोगी दलों के नेताओं को आगे कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा पराजित होगी. यह चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली और पूरे देश के लिए टर्निग प्वाइंट होगा. विलय के […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की नथिया बिहार में तोड़ेंगे. जदयू-राजद के विलय से घबरायी भाजपा सहयोगी दलों के नेताओं को आगे कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा पराजित होगी. यह चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली और पूरे देश के लिए टर्निग प्वाइंट होगा. विलय के पहले कार्यकर्ताओं और नेताओं का मन टटोलने पटना आये लालू ने शनिवार को कहा कि जदयू-राजद का विलय समङिाए हो गया.

कागज-पत्तर का मामला रह गया है. उन्होंने भाजपा के खिलाफ एक नया नारा भी दिया-‘एक सिंबल और एक निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान.’ रामविलास पासवान का नाम लिये बिना कहा कि वे लोग साइबेरियन पक्षी हैं. मौसम के अनुसार अपना ठिकाना बदलते रहते हैं. लालू प्रसाद ने समाजवादियों की इस मुहिम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी साथ आने को कहा है. उन्होंने ममता बनर्जी से बात भी की. लालू ने कहा कि ममता बनर्जी को भाजपा और केंद्र सरकार प्रताड़ित कर रही है. वह मुलायम सिंह यादव से कहेंगे कि अगली बैठक में उन्हें भी आमंत्रित किया जाये. ममता बनर्जी ने इसकी सहमति दी है.

लालू ने कहा कि भाजपा बताये कि बिहार में जंगलराज था, तो क्या अब देश में नरेंद्र मोदी के आने के बाद मंगलराज आ गया है. भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को महिमामंडित कर रही है. नरेंद्र मोदी इतिहास को बदल रहे हैं. योजना आयोग को बदल दिया. अब तिरंगे को भी भगवे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार को भारी नुकसान पहुंचाया है. वह बतायें कि बिहार में निवेश क्यों नहीं आया. लालू प्रसाद के बहाने उन्होंने पूरे बिहार को बदनाम किया है. हमारे नाम से डराने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार के लोग किसी से डरनेवाले हैं क्या? बीजेपी को हिसाब देना होगा कि 26.5 हजार करोड़ का काला धन कहां है? उसको लाकर हर जनता के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराये. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद-जदयू के विलय से सुस्त नहीं पड़ें. घर-घर जाकर भाजपा को बेनकाब करें.

लालू से हाथ मिला कर भ्रष्टाचार से कैसे लड़ेंगे नीतीश : मोदी

शराब घोटाले को दबाने की कोशिश हो रही है. शराब निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को अनुचित तरीके से लाभ देकर जदयू के लिए चुनावी फंड जुटाया जा रहा है. यह आरोप भाजपा नेता सुशील मोदी ने लगाया है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से हाथ मिलाने के बावजूद नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस का दावा कर रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि 100 करोड़ के दवा और 340 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले के मामले में सरकार क्या कार्रवाई कर रही है? दवा घोटाले में अब तक किसी के खिलाफ प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं हुई? पटना नगर निगम के ईमानदार आयुक्त कुलदीप नारायण को तथ्यहीन आरोपों में निलंबित करनेवाली सरकार बीएमएसआइसीएल के एमडी प्रवीण किशोर और दवा खरीद समिति के अध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित करने के बजाय उनकी सेवा पैतृक विभाग को क्यों लौटा दी? जब नीतीश कुमार घोटाले में पाक-साफ हैं, तो सीबीआइ जांच क्यों नहीं करायी जा रही है? चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद और उनके राज के दर्जन भर मंत्रियों को घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ा था. हरियाणा में शिक्षा घोटाले के मामले में तिहाड़ में बंद ओमप्रकाश चौटाला से हाथ मिलाने और उनकी पार्टी को अपने दल में विलय करने के लिए उतावले नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार से कैसे लड़ेंगे?

अपराधियों को संरक्षण देनेवालों के दोस्त बन गये नीतीश : नंदकिशोर

नीतीश कुमार अब अपराधियों को संरक्षण देनेवालों के दोस्त बन गये हैं. उन पर अब जनता को भरोसा नहीं है. उन्होंने जनादेश के साथ विश्वासघात कर यह भरोसा तोड़ा है. ये बातें विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके जैसे अवसरवादियों का सफाया करने को कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि सूबे के अस्पतालों का हाल बेहाल है. सरकारी अस्पतालों में मशीनों की मरम्मत के नाम पर इतना बिल बना दिया गया है कि उतने में कई मशीनें खरीदी जा सकती हैं. दवाएं एक्सपायर होने के पहले ही फेंक दी जा रही हैं. श्री यादव ने कहा कि 15 वर्षो तक बिहार को लूटनेवाले कह रहे हैं कि भाजपा ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या यह सच नहीं है कि राजद के राज में बिहार की विकास दर शून्य से भी नीचे था. क्या यह सच नहीं है कि राजद शासन ने अपराध के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

क्या प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं झूठ : जदयू

जदयू ने भाजपा से ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की पहली कड़ी में दो सवाल पूछे हैं. जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार व महासचिव रवींद्र सिंह ने पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं? लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने अपने चुनावी भाषण में अपने को चाय बेचनेवाले के रूप में प्रचारित किया था, लेकिन जब जापान और नेपाल के दौरे पर गये, तो कहा कि वे बचपन में जापान व नेपाल आये थे. क्या चाय बेचनेवाले की आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ होती है कि वह बचपन में विदेश दौरा करे? क्या उस यात्र के समय का वीजा व पासपोर्ट उपलब्ध करा सकते हैं? प्रधानमंत्री कहां झूठ बोल रहे थे, जापान में, नेपाल में या फिर चुनाव प्रचार में? जदयू नेताओं ने दूसरा सवाल किया है कि प्रधानमंत्री ने झारखंड को नंबर एक राज्य बनाने की घोषणा की, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर को नंबर एक राज्य बनाने की घोषणा की. ऐसे में कौन राज्य नंबर वन बनेगा? नरेंद्र मोदी या अमित शाह या फिर दोनों झूठ बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन सवालों का भाजपा नेता सुशील मोदी जवाब दें. नहीं तो जनता उनकी निगेटिव मार्किग करेगी.

सीबीआइ का बढ़िया उपयोग कर रही भाजपा

जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सीबीआइ का बढ़िया उपयोग कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हत्या के एक नहीं, कई मामलों के आरोपित हैं. कई मामलों में तो ट्रायल कोर्ट में ही चल रहा है, लेकिन केंद्र में जब सत्ता है, तो कई मामलों पर परदा लगा है. संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी से पूछा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुराना काम क्या रहा है? उनके दोस्त कौन-कौन रहे हैं? हत्यारों व कालाबाजारियों के साथ अपनी राजनीति शुरू करने वाले अमित शाह के सामने पूरी भाजपा आज नतमस्तक है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के सीएम भ्रष्टाचार के लिए जेल गये. उनको यह नहीं दिखता. भाजपा को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक में भ्रष्टाचार नहीं दिखायी देता. सुशील मोदी सरकार पर लगातार शराब को लेकर आरोप लगा रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि नौ साल पहले 300 करोड़ रुपये का राजस्व आता था वो बढ़ कर अब 3500 करोड़ रुपये हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें