पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच)के बाल चिकित्सा वार्ड में एक एयरकंडिशनर की एक तार जलने से आज अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वार्ड से दौड़ पड़े. छपरा में मध्याह्न भोजन त्रसदी के पीड़ित 24 छात्रों का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीएमसीएच अधीक्षक अमरकांत झा अमर ने कहा कि वोल्टेज में उतार चढाव के कारण एसी का तार जलने से धुआं निकलने लगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस लीक नहीं हुयी. फौरन ही एसी बंद कर दिया गया और तार का संपर्क काट दिया गया. उन्होंने कहा कि धुआं निकालने के लिए डॉक्टरों और उपस्थित नर्सों ने तुरंत ही खिड़कियां खोल दी.
सारण जिले के एक प्राथमिक स्कूल के 24 छात्रों और खाना बनाने वाली मंजू देवी का मंगलवार की रात से पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि सभी की हालत में सुधार के लक्षण हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और उन पर नजर रखने के लिए ही कुछ और दिन रखा गया है.’’अमर ने कहा, ‘‘आईसीयू में तीन छात्र भर्ती हैं.उनकी हालत गंभीर नहीं है बल्कि बेहतरी के लिए रखा गया है.’’