पटना: फ्रेजर रोड के हेम प्लाजा में तीसरे तल्ले पर स्थित गुलमोहर रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. मंगलवार को पुलिस ने वहां छापा मार कर 10 महिलाओं के साथ ही रेस्टोरेंट के संचालक व ग्राहकों समेत 13 को पकड़ा. वहां से काफी मात्र में कंडोम, शराब की बोतलें व 20 मोबाइल फोन बरामद किये गये. इस मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बाहर से फैमिली रेस्टोरेंट, अंदर गोलमाल: बाहर से फैमिली रेस्टोरेंट दिखने का नाटक कर अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चलता था. उस तल्ले पर स्थित आसपास के कार्यालय के लोगों को भी यह जानकारी नहीं थी कि अंदर जिस्मफरोशी होती है.
केबिन की व्यवस्था: रेस्टोरेंट के अंदर एक दर्जन से अधिक केबिन थे, जिसके बाहर परदा लगा था. केबिन के अंदर खाने-पीने तक की व्यवस्था की जाती थी. इसके लिए एक हजार से लेकर डेढ़ हजार तक वसूल किये जाते थे. किसी को इस बात की जानकारी न हो इसके लिए रेस्टोरेंट के अंदर हॉल में भी टेबुल व कुरसी लगी थी. अगर कोई फैमिली वहां पहुंच जाये, तो उसे हॉल में बैठाया जाता था.