नई दिल्ली (पटना) : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान ने छपरा में मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूली विद्यार्थियों की मौत हो जाने को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की और उनके इस्तीफे की मांग की.पासवान ने हाजीपुर में बम धमाकों को लेकर भी कुमार को भला बुरा कहा और आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है.
छपरा में 11 विद्यार्थियों की मौत पर कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कुमार के सुशासन के दावे की पोल खुल गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है जिसके लिए बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.’’