पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए उन पर हमला करते हुए आज कहा कि ‘पप्पी’ और ‘बुर्का’ जैसे शब्द वोट नहीं बटोर सकते बल्कि इनसे निश्चित रुप से देश में माहौल बिगाडेगा.पटना के एक अणेमार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि ‘पप्पी’ और ‘बुर्का’ जैसे शब्द वोट नहीं बटोर सकते बल्कि इनसे निश्चित रुप से देश में माहौल बिगडेगा. नीतीश ने कहा कि इस तरह के जहरीली भाषा पर दूसरी तरफ से इसी प्रकार की प्रतिक्रिया होगी जो कि देश में शांति और सौहार्द का वातावरण बिगाडेगा.
कांग्रेस के साथ गठबंधन से जुडे एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है और इसको लेकर कयास लगाने की जरुरत नहीं है. जदयू ने अपनी बुनियाद को मजबूत करने और अकेले चलने का निर्णय लिया है. भाजपा के साथ जदयू के 17 साल पुराने गठबंधन की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा हमारा गठबंधन कुछ बुनियादी बातों पर हुआ था. गठबंधन का जो सबसे बडा दल (भाजपा) था उसके द्वारा उठाये गये कदम हमें मंजूर नहीं थे इसलिये हमने गठबंधन को तोडने का कदम उठाया.भाजपा द्वारा मोदी को चुनाव अभियान समिति प्रमुख बनाए जाने पर उससे जदयू के नाता तोडने के कदम को उपयुक्त बताते हुए नीतीश ने नरेंद्र मोदी द्वारा की टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले तीन चार दिनों में जो बातें कही जा रही है वह हमारे लिये नये रुख को और मजबूत करती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है और डंके की चोट पर जो घोषणायें हो रही हैं, उसके पीछे जो अवधारणा है उससे हम सहमत नहीं है. इन्हीं बिन्दुओं पर हम अलग हुये. जो निर्णय लिया वह सही है. यही सब तो हमारे एतराज का बिन्दू है.उन्होंने कहा कि हम अपने सिद्धांत और उसूल पर अडिग हैं, अपने लोगों और अपने सिद्धांत पर विश्वास है. चाहे नतीजा जो हो उसे स्वीकार करेंगे. नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सप्रंग के खिलाफ मंहगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को उठाने के बजाए भाजपा अपनी इच्छा (नरेंद्र मोदी) को अपने गठबंधन साथियों पर थोपने में लगी है जो कि हमें किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है.
‘बुर्का’ पर टिप्पणी के बारे में नीतीश ने कहा कि इसका इस्तेमाल एक समुदाय की महिलाएं रिवाज और परंपरागत तौर पर उसी प्रकार से करती हैं जिस प्रकार से देश के कुछ भागों में हिंदु समुदाय की महिलाएं अपने सिर को ढकने के लिए साडी का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कहा कि अपने रिवाज और परंपरा के पालन करने में बुराई क्या है और उस पर कटाक्ष क्यों.
अधिवक्ता राम जेठमलानी के उस कथन पर कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नरेंद्र मोदी को एक मंच लाने के लिए काम करेंगे, के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जेठमलानी जी ने दावा किया है कि वे लालू जी का समर्थन दिला सकते हैं. बात गंभीर है. उन्होंने कहा कि राजद और भाजपा के बीच भीतर भीतर खेल चल रहा है. बाहर-बाहर खूब बयानबाजी हो रही है. जब वकील ही कह रहे हैं तो यह मिलने का स्पष्ट संकेत देता है.नीतीश ने कहा कि हाल में राघोपुर में लालू जब एक वाहन दुर्घटना में घायल हुए थे तो मोदी ने उन्हें टेलीफोन भी किया था. लालू और मोदी में एक और समानता बताते हुए कहा कि ये दोनों उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हैं और उनका ऐसा किया जाना उन्हें हानि के बजाए लाभ पहुंचा रहा है.