22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर सास का गला रेता, फरार

सघन आबादीवाले पोस्टल पार्क में बीच सड़क पर रविवार की शाम जो कुछ हुआ, वह समाज के सामने सवाल है. भोला ने अपनी फुफेरी सास शकुंतला को पहले पेट में चाकू मारा और फिर गला रेत दिया. लोग तमाशबीन बने रहे. गहना चोरी के विवाद में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हुई. एक बुजुर्ग महिला की […]

सघन आबादीवाले पोस्टल पार्क में बीच सड़क पर रविवार की शाम जो कुछ हुआ, वह समाज के सामने सवाल है. भोला ने अपनी फुफेरी सास शकुंतला को पहले पेट में चाकू मारा और फिर गला रेत दिया. लोग तमाशबीन बने रहे. गहना चोरी के विवाद में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हुई. एक बुजुर्ग महिला की जान चली गयी. बीच-बचाव व हस्तक्षेप की जिम्मेवारी निभाने की जगह समाज मूक बना रहा.

पटना: पोस्टल पार्क में स्थित एक मिठाई दुकान गंगा सागर स्वीट्स में काम करनेवाला भोला और खास महाल में भूंजा बेचनेवाली शकुंतला देवी का परिवार कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार के घर शादी में गये थे. भोला उर्फ गूंगा संजय नगर (पोस्टल पार्क के पास) रहता है. शकुंतला देवी रिश्ते में भोला की फुफेरी सास थी. वहां शकुंतला का गहना चोरी हो गया. उसे शक था कि गहना चोरी करने में भोला का हाथ है. रिश्तेदार के यहां से लौटने के बाद शकुंतला देवी अक्सर भोला पर गहना लौटाने का दबाव बनाती थी. वह एक दिन भोला के घर पर भी गयी और कहा कि मेरा गहना लौटा दो. इस पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. दोनों का परिवार गरीब है. रविवार की शाम इस विवाद ने खूनीरूप ले लिया.

अपने भूंजा की दुकान बंद कर शकुंतला उस मिठाई दुकान के पास पहुंची, जहां भोला काम करता था. उसने भोला को बाहर बुलाया. वहां उसने फिर से गहना चोरी की बात उठायी और कहा कि मेरा गहना लौटा दो. इसी बात पर भोला गुस्सा गया. उसने कहा, बेइज्जती न करो. यहां से चले जाओ. बीच सड़क पर दोनों के बीच बकझक और गाली-गलौज होने लगा. आते-जाते लोग तमाशा देखते रहे. शकुंतला जोर-जोर से चिल्लाते हुए वापस जाने लगी. इसी बीच, भोला दुकान से चाकू उठा लाया. उसने तमतमाते हुए शकुंतला के पेट में चाकू घुसेड़ दिया. खून से लथपथ शकुंतला छटपटा कर सड़क पर गिर गयी. जब तक लोग बीच-बचाव करे, भोला ने चाकू का अगला वार शकुंतला की गरदन पर किया. उसने गरदन रेत दी. 55 साल की शकुंतला ने बीच सड़क पर दम तोड़ दिया. इसके बाद भोला चाकू फेंक कर भाग गया. किसी ने उसे पकड़ने की भी हिम्मत नहीं की. लोग बस देखते रह गये.

घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद व कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. मोहल्ले के लोग अवाक रह गये. सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद ने बताया कि अनुसंधान में आपसी विवाद की बातें सामने आयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें