नवादा : बिहार में नवादा जिला के रजौली थाना मोड़ के समीप तेज रफ्तार एक बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस जाने से दुकानदार और दो ग्राहकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक मोशरफुर रहमान ने बताया कि मृतकों में चाय दुकानदार राजेंद्र साव (60), और वहां चाय पी रहे अशोक साव (55) और चंदन कुमार (17 )शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल एक महिला सहित दो लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद जीप चालक वाहन को छोडकर फरार हो गया.