अररिया : बिहार के अररिया जिले में नगर थाना अंतर्गत रामपुर गांव के समीप बीती रात तेज गति से आ रहा एक वाहन असंतुलित होकर पलट गया जिसकी चपेट में आकर सड़क पार कर रहे एक होमगार्ड जवान और उस वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गए.
अररिया नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि अररिया-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर रामपुर चौक पर हनुमान मंदिर के निकट बीती रात हुई इस दुर्घटना में मरने वालों में होमगार्ड जवान रामानंद राम और मोहम्मद आसिम शामिल हैं.
आसिम पलासी थाना के बरहट गांव का और होमगार्ड जवान धिआरी गांव का निवासी था. इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क को कई घंटे तक जाम रखा. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर जाम खुलवाया. साह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन 22 यात्रियों को लेकर पूर्णिया जिला से अररिया आ रहा था और सड़क पार कर रहे होमगार्ड को बचाने के क्रम में वह पलट गया.