भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शुक्रवार शाम चार साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी बमबम ठाकुर (18) ने मुंह काला किया. इसके बाद बच्ची को छोड़ कर दुष्कर्मी युवक फरार हो गया. पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर नाथनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण आरोपी युवक को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर गांव में आम दिनों की तरह शुक्रवार शाम को भी गांव के अधिकतर लोग मजदूरी करने के बाद नहीं लौटे थे.
गांव की महिलाएं मवेशियों को चारा देने व घर के कामकाज में व्यस्त थीं. मौके का फायदा उठा कर एक मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी युवक बमबम ठाकुर ने किसी बहाने से बुला लिया. इसके बाद उसे अपने हवस का शिकार बना लिया. बच्ची की स्थिति काफी गंभीर देख वह फरार हो गया.
बच्ची की मां ने उसकी रोने–चिल्लाने की आवाज सुन कर दौड़ी आयी. वह बमबम ठाकुर के घर में रखे खाट पर चीख रही थी. मां ने बच्ची को गोद में उठाया और घर ले आयी. साथ ही आरोपी युवक को ढूंढ़ने लगी. इस बीच घटना की खबर सुन काफी संख्या में ग्रामीण पीड़िता के घर पहुंच गये. घटना की खबर सुन पंचायत के सरपंच कृष्णानंद सिंह भी पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता की मां को थाना जाने की सलाह दी. तमाम वाकया सुनने के बाद आक्रोशित ग्रामीण बमबम ठाकुर की खोज में जुट गये. ग्रामीणों का कहना था कि यह इनसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है. घटना से पूरे गांव का शर्म से सिर झुक गया है. दुष्कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
* अपने घर बुला कर पड़ोसी युवक ने बनाया हवस का शिकार
* खाट पर बच्ची को तड़पता छोड़ भाग निकला राघोपुर का बमबम
* नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज बच्ची की हुई मेडिकल जांच