पटना : भागलपुर की करोड़पति एडीएम जयश्री ठाकुर के एक्सिस बैंक स्थित दो लॉकरों से 48 लाख की संपत्ति बरामद की गयी. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा शनिवार को उनके दो बैंक लॉकरों को खंगाला गया.
इनसे 23 लाख नकद बरामद की गयी. साथ ही बेटे के नाम से कराये गये पांच लाख के फिक्स डिपोजिट के कागजात व 10 लाख 26 हजार रुपये का 377.7 ग्राम सोना भी बरामद किया गया. इसमें 35 ग्राम के तीन सोने के सिक्के, चार जोड़े हाथ का बाला, छह पीस हाथ की चूड़ी व एक हार का सेट भी बरामद किया गया है. बैंक लॉकर से मैक्स एलआइसी से संबंधित छह बीड भी रखा था, जिसमें नौ लाख 78 हजार 92 रुपये जमा कराया गया है.
* दो लॉकरों से 48 लाख 04 हजार 92 रुपये की संपत्ति बरामद
* बेटे के नाम से पांच लाख के फिक्स डिपोजिट के कागजात भी मिले
– खाली मिला सत्येंद्र सिन्हा का घर
पटना : विजिलेंस की टीम जैसे ही छापेमारी के क्रम में शुक्रवार को बिहारशरीफ स्थित पटेल कॉलोनी में पहुंची, वहां पूरा घर खाली मिला. टीम आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में बिहारशरीफ स्थित किराये के मकान में प्राथमिकी अभियुक्त सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध जांच के लिए पहुंची थी.
बताया जाता है कि उन्होंने उसी दिन छापेमारी की भनक लगते ही दो बोलेरो में आवश्यक कागजात व अन्य कीमती सामान को लेकर अज्ञात स्थान की ओर भिजवा दिया गया था. विजिलेंस टीम को वहां पर पुराने अखबार की प्रति व खाली पलंग व अन्य सामान ही दिखायी दिये. वह निराश होकर पटना लौट आयी.
* 31 लाख रुपये विजिलेंस के लॉकर में जमा कराया गया : विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा के बहादुरपुर, पटना स्थित आवास से बरामद नकद 31 लाख को शनिवार को विजिलेंस के राजभवन स्थित एसबीआइ के लॉकर में जमा करा दिया गया है. विजलेंस की टीम द्वारा देर रात छापेमारी चलने के बाद सबसे पहले 31 लाख रुपये को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी थी. एक संतरी की ड्यूटी लगा कर नोटों की सुरक्षा की गयी, फिर बैंक खुलते ही वहां उसे जमा कराने के लिए भेजा गया.
* कार्यपालक अभियंता के साथ जुड़ी है दूसरी महिला : विजिलेंस ब्यूरो को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मुजफ्फरपुर सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा के साथ जुड़ी दूसरी महिला की भी जानकारी मिली है. ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि छानबीन के क्रम में उस महिला की भी तलाश की जायेगी, जिसके पास आरोपित द्वारा संपत्ति बड़े पैमाने पर एकत्र कर रखा गया है.