पटना : जिला प्रशासन ने संविदा पर 59 राजस्व कर्मचारियों की बहाली का फैसला किया है. इन पदों के लिए 29 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे. डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि बिहार सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम के तहत राजस्व ग्रामों के सर्वेक्षण व खतियान के अपडेशन का काम तीन साल के भीतर पूरा किया जाना है.
इसके लिए रिटायर्ड हो चुके राजस्व कर्मचारियों की एक साल के लिए संविदा पर बहाली होगी. इनमें सामान्य वर्ग से 30, एससी कोटे से नौ, एसटी कोटे से एक, ओबीसी कोटे से 10, बीसी कोटे से सात व बीसी महिला कोटे से दो राजस्व कर्मचारियों का चयन होगा. उन्होंने बताया कि बहाली के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल रखी गयी है.
डीएम ने बताया कि जनशिकायत पदाधिकारी के खाली पड़े दो पदों पर भी बहाली होगी. इसके लिए बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा, बिहार वित्त सेवा, बिहार अभियंता सेवा व बिहार स्वास्थ्य सेवा से रिटायर हुए पदाधिकारियों से आवेदन मांगा गया है.
दो में से एक पद अनारक्षित, जबकि दूसरा ओबीसी के लिए आरक्षित रहेगा. इसके लिए 26 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे. आवेदनकर्ता को शपथपत्र देना होगा कि उस पर कोई आपराधिक मामला नहीं है.