22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा बांध के उत्तर निर्माण पर रोक का असर नहीं

-अपार्टमेंट निर्माण जारी-हाइकोर्ट की रोक के बावजूद गंगा बांध के उत्तर में स्थित अपार्टमेंटों में निर्माण कार्य जारी है. वहां नौ बड़े अपार्टमेंट बनाये जा रहे हैं. कुर्जी मोड़ स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बाहर से बांस-बल्ला लगा कर प्लास्टर किया जा रहा है. इसके भीतर भी प्लास्टर व फिनिशिंग का काम निर्बाध जारी है. वहीं, […]

-अपार्टमेंट निर्माण जारी-
हाइकोर्ट की रोक के बावजूद गंगा बांध के उत्तर में स्थित अपार्टमेंटों में निर्माण कार्य जारी है. वहां नौ बड़े अपार्टमेंट बनाये जा रहे हैं. कुर्जी मोड़ स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बाहर से बांस-बल्ला लगा कर प्लास्टर किया जा रहा है. इसके भीतर भी प्लास्टर व फिनिशिंग का काम निर्बाध जारी है. वहीं, राजापुर पुल के किनारे बन रहे अपार्टमेंट में भी अधूरे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. यहां ईंट जोड़ाई से लेकर प्लास्टर तक का काम चल रहा है.

।।राकेश
रंजन।।
पटना:बरसात के मौसम में गंगा जल स्तर बढ़ने पर उत्तर की तरफ बनी इमारतों के निचले तल्ले में पानी भर जाता है. नये निर्माण कार्य के लिए जो बाउंड्री की गयी है, वह भी आधी डूब जाती है. पिछले साल भी कुर्जी मोड़ पर बन रहे अपार्टमेंट के निचले तल्ले में पानी भर गया था, जिसके बाद कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा था. जब बारिश का पानी सूख गया, तो काम शुरू हुआ. इस साल भी गंगा का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 10-15 दिनों में गंगा का पानी निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में भर जायेगा. इसी स्थिति को देखते हुए हाइकोर्ट की डबल बेंच ने गत शुक्रवार को इनके निर्माण कार्य पर रोक लगायी थी.


पहले भी लग चुकी है रोक

सुरक्षा कारणों से इन इमारतों के निर्माण पर करीब डेढ़ साल पहले भी रोक लगायी गयी थी. विधान परिषद की नगर विकास समिति के समक्ष इस मामले को रखा गया था. समिति ने इसकी जांच का निर्देश दिया था. इसके बाद नगर निगम ने बलुआ मिट्टी, जल-मल की निकासी, भूकंप रोधी, अग्निशमन, एयरपोर्ट से एनओसी आदि की जांच की थी. जांच के तुरंत बाद इन पर रोक लगायी गयी थी. इसके बाद बिल्डर व जमीन के मालिक कोर्ट में चले गये थे, जहां से उन्हें निर्माण कार्य जारी रखने की मंजूरी मिल गयी थी. यह आदेश हाइकोर्ट के सिंगल बेंच ने दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें