मधेपुरा : कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा को खारिज करते हुये जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू अकेले दम पर चुनाव लडेगी. शरद ने अपने संसदीय क्षेत्र में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा से नाता टूटने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा को पूरी तरह खारिज करते हुये स्पष्ट किया कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू का कांग्रेस के साथ का किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं होगा और हम अकेले अपने दम पर चुनाव लडेंगे.
शरद ने कहा कि कांग्रेस के साथ जदयू के जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जदयू किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगा. शरद ने कहा कि झारखंड में जारी राजनीतिक संकट में भी यह साफ कर दिया गया है कि वहां जदयू विपक्ष में बैठेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पाने में जदयू के उसके साथ होने संबंधी बयान पर शरद ने कहा कि मुख्यमंत्री के उस बयान को कांग्रेस के साथ गठबंधन के परिपेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हमारी पार्टी की मांग नहीं देश की मांग है. जब बिहार का बंटवारा हुआ तो किसी अन्य राज्यों के साथ ऐसी स्थिति नहीं आयी जैसा इस प्रदेश के साथ हुआ. एक मेगावाट भी बिजली बिहार को नहीं मिली.