पटना. कला व शिल्प महाविद्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा व कलाकृतियों पर मोबिल डाल दी गयी है. दीवार पर भद्दे-भद्दे शब्द भी लिखे गये हैं. सोमवार को जब स्टूडेंट्स व टीचर कॉलेज पहुंचे, तो स्थिति देख कर आश्चर्यचकित हो गये. कुछ लोग इसे गैलरी में ठहरे लोगों की करतूत बता रहे हैं.
शनिवार को गैलरी में कुछ गेस्ट ठहरे थे. प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की गयी है. यह बदनाम करने की साजिश है.
गैलरी में ठहरनेवाले लोग अगर मूर्ति को गंदा करते,तो गैलरी को भी गंदा करते. यहां कोई बरात नहीं, सिर्फ 10-12 गेस्ट ही ठहरे थे. कोई गेस्ट अपने साथ मोबिल लेकर नहीं आयेगा. बाहर से आये लड़के कॉलेज में शरारत करते हैं.