नयी दिल्ली. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा, नक्सलग्रस्त इलाकों में गश्त बढ़ाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए बिहार में पर्याप्त केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग की. उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की जानकारी देते हुए केंद्रीय सहायता की जरूरतों के विस्तार पर बात की.
मुख्यमंत्री ने पूर्वी चंपारण में आइसीपी रक्सौल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मद में 88.15 करोड़ रुपये राशि तत्काल केंद्र सरकार द्वारा देने की मांग भी की. यह बैठक करीब 40 मिनट चली.
नीतीश का किया बखान
एक अंगरेजी अखबार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मांझी ने अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि दलितों की दशा-दिशा में सुधार करना जरूरी है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार महान नेता हैं और उन्होंने कभी मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोला है. आगामी चुनाव में महागंठबंधन को बहुमत आने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, इसे मैं भलीभांति जानता हूं.